चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी 21 वर्षीय नवनीत सिंह उर्फ बीरू की शुक्रवार को ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि बीते 30 मार्च को नवनीत गांव के ही वकील अंसारी के घर में चोरी की नियत से घुसा था। परिजन जग गए और शोर मचाया तो पड़ोसी भी जाग गए। उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और खूब पिटाई की। उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक पर धानापुर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस इस मामले में दो आरोपितों को जेल भेज चुकी है। घटना को लेकर गांव और क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मारपीट के मामले में दो आरोपित पहाड़पुर गांव निवासी जावेद अंसारी और उमर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नवनीत की मौत को लेकर एक चर्चा यह भी
कवई गांव निवासी नवनीत सिंह के खिलाफ धानापुर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 51/20 धारा 380/411 भादवि व मु.अ.सं. 65/20 धारा 380/411 भादवि तथा धीना थाने में मु.अ.सं. 35/20 धारा 380/411 भादवि0 व मु.अ.सं. 43/20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत है। चर्चा यह भी है कि नवनीत और उसका एक अन्य साथी क्षेत्र में साइकिल, मोबाइल आदि सामानों की चोरी करते थे। पिछले दिनों पहाड़पुर गांव में दोस्तों के बीच चोरी के माल के बंटवारे को लेकर आपस मे मारपीट हो गई। जिसमें नवनीत बुरी तरह से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।