चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेवरियाबाद गांव निवासी 24 वर्षीय विवाहित कोमल की सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार विषाक्त पदार्थ का सेवन कर विवाहिता ने जान दे दी। वहीं मायकेवालों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता उमेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
दरअसल बिहार के शेरपुर के अकोढ़ी गांव निवासी उमेश ने अपनी बेटी कोमल की शादी 2020 में जेवरियाबाद के श्रीनाथ के पुत्र अंकित के साथ की थी। परिजनों के अनुसार सोमवार की रात कोमल की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जब तक लोग उसे अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई। हालांकि मायकेवालों ने दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ससुरालवाले पुत्री को देहज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। बुलेट मोटर साइकिल की मांग की जा रही थी। मांग पूरी न होने पर योजनाबद्ध तरीके से जहर देकर बेटी को मार दिया गया। उन्होंने ससुरालवालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने पति, ससुर, सास, देवर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच-पड़ताल के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है।
1 minute read