
चंदौली। अलीनगर थाना अंतर्गत सिंघीताली हिसामपुर नहर के पास शुक्रवार को 50 वर्षीय अधेड़ का बबूल के पेड़ से लटकता शव मिला। राहगीरों ने देखा तो सन्न रह गए। तत्काल सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया।
हिसामपुर नहर के पास बबूल के पेड़ से व्यक्ति का शव लटक रहा था। घटना से सनसनी फैल गई । मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची शव को पेड़ से नीचे उतारा और थाने ले आई। आस-पास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई शव को शिनाख्त नहीं कर सका। आशंका जताई जा रही है कि अधेड़ ने आत्महत्या का ली है।