fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः पूर्व प्रधान का सुल्तानपुर में मिला शव, सिर में मारी गई है गोली, ग्रामीणों ने घेरा थाना

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के अमड़ा गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान रमेश कुमार का शव गुरुवार को सुल्तानपुर जिले में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। सिर व जांघ में गोली लगी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूर्व प्रधान 24 मई से ही घर से गायब थे। नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सदर कोतवाली का घेराव किया। आरोप लगाया कि सूचना के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लोग हत्यारों की गिरफ्तारी व कोतवाल को निलंबित करने की मांग पर अड़ गए। काफी समझाने-बुझाने और माकूल कार्यवाही के आश्वासन पर लोग माने।

परिजनों के अनुसार पूर्व प्रधान रमेश 24 मई को घर से कहीं जाने के लिए निकले। हालांकि देर शाम तक वापस नहीं आए। उन्हें किसी परिचित का फोन बार-बार आ रहा था। काफी खोजीबीन की कोशिश की गई, लेकिन पता नहीं चला। अनहोनी की आशंका से सशंकित परिजनों ने 25 मई को कोतवाली पुलिस को सूचना दी। आरोप लगाया कि तहरीर देने के बावजूद पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में टालमोटल करती रही। 26 मई को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना, जिला पंचायत सदस्य राकेश राम व भरत सिंह परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचे। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। लापता पूर्व प्रधान की खोजबीन शुरू की। गुरुवार को प्रधान का शव सुल्तानपुर में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। उनके सिर व जांघ में गोली मारी गई है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों के साथ ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। वहीं दर्जनों की संख्या में पहुंचकर कोतवाली का घेराव किया। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पुलिस की लापरवाही की वजह से पूर्व प्रधान को जान गंवानी पड़ी। यदि पुलिस समय रहते हरकत में आई होती तो आज रमेश जिंदा होते। कहा घोर लापरवाही बरतने वाले कोतवाल को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए। वहीं हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।

Leave a Reply

Back to top button