चंदौली। घर से रहस्यमय ढंग से लापता चकिया कोतवाली के सपही गांव निवासी 20 वर्षीय युवक संजय कुमार का शव रविवार को गांव के ही पास जंगल में पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे लटकता मिला। जंगल में गए लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच की गुत्थी सुलझाने में लगी है। पिता पनारू राम की तहरीर पर चकिया कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
जंगल में शव होने मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लोगों की मदद से रस्सी के सहारे पेड़ में लटकते शव को नीचे उतारा। युवक की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। कोतवाल नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक का शव देखने से प्रतीत होता है कि उसने आत्महत्या की है। पुलिस आवश्यक पहलुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।