
चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के केरायगांव गांव में 24 वर्षीय विवाहिता का कमरे में फंसे से लटकता शव मिला। ससुराल पक्ष के लोग आत्महत्या की बात कह रहे हैं जबकि मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव निवासी शंभूनाथ की शादी एक वर्ष पूर्व चकिया कोतवाली के सुल्तानपुर गांव की गीता देवी 24 वर्ष के साथ हुई थी। ससुराल वालों के अनुसार बुधवार की शाम घर के सभी लोग जब बाहर चले गये थे उसी समय एकांत पाकर घर में ही फांसी लगाकर आत्यहत्या कर ली। परिजनों ने फांसी पर मृतका को लटका देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मायके के लोग भी पहुंचे और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।