
चंदौली। चकिया नगर स्थित महाराजा काशी नरेश के किले में शनिवार को खतरनाक कोबरा सांप रेंगता दिखाई दिया। कर्मचारियों ने देखा तो उनके पसीने छूट गए। लोगों की चहलकदमी बढ़ी सांप भी एक जगह कुंडली मारकर बैठ गया। तकरीबन साढ़े तीन फीट लंबे सांप को देखकर सिहरन दौड़ जा रही थी। किला परिसर की रखवाली में तैनात जहरीले गुरु के नाम से चर्चित सुरेंद्र पांडेय ने हिम्मत जुटाई और काफी मशक्कत के बाद सांप को काबू में किया और एक मटके में बंद कर जंगल में छोड़ आए। किला परिसर में सांप निकलने की चर्चा होती रही।