चंदौली। मध्य-पूर्व बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण का असर मौसम पर पड़ेगा। मौसम विभाग ने आठ सितंबर से जिले में बारिश की संभावना जताई है। मंगलवार को भी चंदौली समेत पूर्वांचल के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। आने वाले दिनों में मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहने की उम्मीद है। इससे गर्मी से निजात मिलेगी। वहीं धान की फसल को भी फायदा होगा। अभी तक जनपद में मानसून सीजन में लक्ष्य के सापेक्ष महज 30 फीसद बारिश हुई है।
राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मध्य-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से आठ सितंबर से जिले में बारिश की संभावना है। मानसून द्रोणी के अपनी सामान्य अक्षीय स्थिति के आस पास अवस्थित होने के कारण इसके पूर्व भी बूंदा-बांदी के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसी क्रम में मंगलवार को जिले में 0.5 मिमी हल्की बारिश हुई। जनपद में मानसून ऋतु के दौरान अब तक कुल 196.5 मिमी. बारिश हुई है, जो 597.9 मिमी. के दीर्घकालिक औसत के सापेक्ष 67% कम है। जनपद मानसून वर्षा की दृष्टि से लगातार अति अल्प श्रेणी में बना हुआ है।