चंदौली। साइबर ठगों ने सदर ब्लाक के नेगुरा गांव की प्रधान निर्मला देवी को हजारों की चपत लगा दी। साइबर ठगों ने निशाना बनाया है। योजना के नाम पर खाते में रकम ट्रांसफर करने का झांसा देकर निजी बैंक खाते ये 24 हजार रुपये उड़ा दिए। एकाउंट से धन गयाब होने की जानकारी होते ही प्रधान के होश उड़ गए। पीड़िता के पति घासी चौहान ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।
नेगुरा गांव की प्रधान निर्मला देवी के मोबाइल पर फोन आया। दूसरी तरफ से कहा कि हर घर को नल से पानी पहुंचाने के लिए उनके खाते में रकम ट्रांसफर की जानी है। इतना सुनते ही महिला प्रधान ने तपाक से अपना बैंक खाता नंबर साइबर ठगों को बता दिया। थोड़ी ही देर में उनके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त हुआ। दूसरी तरफ से फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे ओटीपी पूछा तो प्रधान जी ने बगैर पड़ताल ओटीपी बता दिया। फोन कटते ही प्रधान के खाते से 24 हजार रुपये गायब होने का मैसेज आ गया। प्रधान और उनके पति सन्न रह गए। इसके बाद दूसरे तरफ से फोन करने वाले व्यक्ति से मोबाइल नंबर पर संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल बंद हो चुका था। इसके बाद ठगे हारे प्रधान पति घासी चौहान सदर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल शेषधर पांडेय ने बताया कि घासी चौहान की तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।