चंदौली। कह सकते हैं कि जिले में कानून व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं से पुलिसिया रजिस्टर भरते जा रहे हैं। कई जघन्य वारदातों का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस कप्तान शराब, गांजा और पशु तस्करी रोकने में ही पूरी ताकत झोंके हुए हैं। यह बाद दीगर है कि उसमें भी अपेक्षाकृत कामयाबी नहीं मिल पा रही। वहीं चोरी, छिनैती और हत्या जैसी घटनाएं जनमानस में भय पैदा कर रही हैं।
गुरुवार की रात मुगलसराय के कालीमहाल में 55 वर्षीय महिला हीरावती की हत्या कर दी गई। यह घटना जिले में लंबी आपराधिक वारदातों की श्रृंखला का एक हिस्सा मात्र है। डीडीयू नगर में सरेराह बाइक मिस्त्री को गोली मार दी गई थी। घटना अब तक रहस्य बनी हुई है। अलीनगर क्षेत्र के ताराजीवनपुर में कुछ माह पूर्व चाय विक्रेता की हत्या कर दी गई। पुलिस इसका भी खुलासा नहीं कर सकी है। तीन दिन पहले अलीनगर थाना क्षेत्र के कटरिया के पास भाजपा नेता के परिवार की छात्रा का शव मिला। इसमें भी हत्या की आशंका जताई जा रही है। विगत 16 दिसंबर को सकलडीहा थाना क्षेत्र के देवरापुर गांव निवासी 25 वर्षीय युवक मुन्ना यादव की अवैध संबंधों के चलते हत्या कर दी गई थी। कुछ दिन पूर्व बलुआ थाना क्षेत्र के मजदहां बाजार में चोरों ने संजय सेठ की आभूषण की दुकान को खंगाला डाला। चोर डीवीआर भी उखाड़कर ले गए। पुलिस अभी तक हाथ मल रही है। धीना थाना क्षेत्र के जोगवां गांव में दवा कारोबारी कृष्णानंद दुबे के घर ताला तोड़कर हुई पांच लाख रुपये चोरी मामले में भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। चोरी की दर्जनों वारदातें हैं जो फाइलों में बंद पड़ी हैं।