
चंदौली। धीना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित और 10,000 रुपये के इनामी अभियुक्त विक्की पुत्र स्व. हमीदा, निवासी ग्राम चिलबिली को गिरफ्तार कर लिया है।
मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को ग्राम सिलौटा में उसके जीजा रमेश कुमार के घर से सुबह दबिश देकर पकड़ा गया। विक्की के विरुद्ध थाना धीना में मु.अ.सं. 39/2024 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट तथा थाना कन्दवा में मु.अ.सं. 64/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उप निरीक्षक हंसनाथ यादव, कांस्टेबल अनुराग सिंह और अंकित वर्मा शामिल रहे।