fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli crime news: मुगलसराय में होली की रात शराब पार्टी के दौरान चली गोली, युवक घायल, पुलिस को भनक तक नहीं

चंदौली। मुगलसराय नगर के नई बस्ती में होली की देर रात युवकों की शराब पार्टी के दौरान असलहे से अचानक फायर होने से एक युवक घायल हो गया। साथियों ने ही उसे आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लग सकी। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है।

नई बस्ती स्थित होटल सरस्वती के ठीक सामने एक दुकान में एक दर्जन युवक शराब पार्टी कर रहे थे। बताया जाता है कि यीशु जायसवाल नामक युवक असलहा लिए हुए था। नाच गाने के दौरान ही असलहे से फायर हो गया। पटेल नगर के आकाश शर्मा को छर्रा लगा जिससे वह घायल हो गया। घटना से खलबली मच गई। साथियों ने ही युवक को गोधन मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि बताया जाता है कि युवक की स्थिति खतरे से बाहर है।

Back to top button