
चंदौली । पुलिस ने दुराचार और पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अपराधी संजय पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम पसियापुर, थाना शमशाबाद, जिला फर्रूखाबाद (फतेहगढ़) पर 25,000 रुपये का ईनाम घोषित था। थाना शहाबगंज में पाक्सो एक्ट के तहत वांछित था।गिरफ्तारी नेगुरा मोड़ नवही पुलिया के पास पीपल के पेड़ के पास की गई। अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। दुराचार और पॉक्सो एक्ट में वांछित शातिर को पुलिस महीनों से तलाश रही थी। टीम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उप निरीक्षक संगम लाल द्विवेदी, संतोष कुमार, मनीष यादव, और दीपक कुमार शामिल थे।