
चंदौली । चकरघट्टा थाना क्षेत्र के नर्वदापुर में अराजक तत्वों ने नौ मार्च को ही होलिका में आग लगा दी। घटना से गांव में तनाव व्याप्त हो गया। इसके अतिरिक्त, संत रविदास मंदिर के छप्पर को निकालने की भी कोशिश की गई। इस घटना का पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद ने बताया कि पकड़े गए रामबली यादव (39 वर्ष), वशिष्ठ यादव (45 वर्ष) और सुरेन्द्र यादव (40 वर्ष) ग्राम नर्वदापुर, थाना चकरघट्टा के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 170/126/135 B.N.S.S के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई से यह संदेश गया कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।