fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: मिस बनारस और मिस वाराणसी का हुआ सम्मान, मैक्सवेल कालेज के डायरेक्टर बोले बच्चियों ने बढ़ाया जिले का मान

चंदौली। मुख्यालय स्थित मैक्सवेल कालेज में मिस बनारस पलक जायसवाल और मिस वाराणसी मुस्कान उर्फ चेरी दयाल को सम्मानित किया गया। कालेज के डायरेक्टर व वरिष्ठ बीजेपी नेता डा. केएन पांडेय ने कहा कि बच्चियों ने जिले का मान बढ़ाया है। ऐसी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही बड़े आयोजन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।


मुगलसराय निवासी पलक जायसवाल विगत वर्ष दिसंबर माह में मिस बनारस चुनी गईं जबकि चेरी दयाल ने मिस वाराणसी का खिताब जीता है। मैक्सवेल कालेज में सम्मान समारोह का आयोजन कर दोनों ही विजेताओं को सम्मानित किया गया। डा. केएन पांडेय ने कहा कि बीजेपी सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में काफी काम कर रही है। यही वजह है कि छोटे कस्बों की बच्चियां भी विभिन्न क्षेत्रों में काफी अच्छा काम कर रही है। इस दौरान पत्रकार निधी केशरी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अभय शंकर पांडेय, शैलेंद्र पांडेय कवि आदि उपस्थित रहे।

Back to top button