चंदौली। आगामी दो मई को होने वाली पंचायत चुनाव मतगणना के लिए एंटीजन टेस्ट कराने गुरुवार को सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे काउंटिंग एजेंटों ने जांच नहीं होने पर खूब बवाल मचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दरवाजा तोड़ दिया। आरोप है कि कोतवाल पुलिसकर्मियों का अभाव बताकर लौट गए। इसे लेकर लेकर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
आगामी 2 मई को होने वाली मतगणना को लेकर कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उम्मीदवार सहित एजेंटों का एंटीजन टेस्ट अनिवार्य किया गया है। इसकी जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में एजेंटों की भीड़ सकलडीहा सीएचसी पहुंच गई। अचानक भीड़ बढ़ने और सुरक्षा की व्यवस्था नहीं होने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने दो बजे के बाद जांच रिपोर्ट लखनऊ भेजने की बात कहते हुए जांच प्रक्रिया बंद कर दिया। इससे नाराज एजेंटों ने जमकर हंगामा मचाते हुए आपात कक्ष का दरवाजा तोड़ दिया। यही नहीं स्वास्थ्य कर्मियों से भी दुर्व्यवहार किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से सीएचसी प्रभारी ने शिकायत की। कोतवाल पुलिस का रोना रोते हुए वापस लौट गए। जिसे लेकर स्वास्थ्य कर्मी और चिकित्सकों में आक्रोश है। इस बाबत प्रभारी सीएचसी डा. एलबी शर्मा ने बताया कि जांच के लिये पहुंचे एजेंटो ने आपात कक्ष का दरवाजा तोड़ दिया। स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होने पर ही जांच की जाएगी। चिकित्साकर्मी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
1 minute read