
तरुण भार्गव
चंदौली। जिले की सहकारी समितियों पर डीएपी की किल्लत बनी हुई है। उर्वरक नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। नगर पंचायत चकिया स्थित मोहम्मदाबाद किसान सहकारी समिति पर मंगलवार को खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने प्रदर्शन किया और उर्वरक की कालाबाजारी का आरोप लगाया।
इस समय खेती का पीक चल रहा है। बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रही। खासकर सहकारी समितियों पर उर्वरक की किल्लत लगातार बनी हुई है। किसान निजी दुकानों से मंहंगे दर पर उर्वरक लेने को विवश हैं। खाद के लिए सहकारी समिति का चक्कर लगा रहे हैं। सहकारी समिति चकिया पर जुटे किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। केंद्र प्रभारी पर किसानों को खाद ना देने व खाद को बाजार में अवैध तरीके से बेचने का आरोप लगाया। इस बाबत केंद्र प्रभारी रमेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि अभी वह अवकाश पर हैं। लेकिन संचालन का जिम्मा अपने अधीनस्थों को सौंप कर गए हैं। कहा खाद को लेकर आ रही समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा तथा सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी।