चंदौली। शासी निकाय की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनवाने की धीमी गति पर असंतोष जताया। उन्होंने सभी बीडीओ को गोल्डेन कार्ड बनवाने व टीकाकरण को गति प्रदान करने के लिए इसमें सहयोग करने के निर्देश दिए। अपेक्षित सुधार न होने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, जिला चिकित्सालयों में अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई जाए। चिकित्सालय व परिसर में बारिश के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए। घासफूस, झाड़ियों आदि को कटवा कर साफ करा लिया जाए। ग्राम पंचायतों के खातों में निष्प्रयोज्य पड़ी स्वास्थ्य मद की धनराशि को स्वास्थ्य केंद्रों के बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, आवश्यक उपकरणों की खरीद सहित संचारी रोगों से नियंत्रण हेतु सदुपयोग करते हुए खर्च किया जाए। एक से 31 जुलाई तक संचारी रोग व 16 से 31 जुलाई तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान के अंतर्गत समस्त तैयारियां सुनिश्चित कर लिया जाए। बोले, लक्ष्य के सापेक्ष आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति अभी भी संतोषजनक नहीं है। इस दिशा में तेजी से प्रयास किया जाना चाहिए, ताकि अपेक्षित प्रगति हो सके। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संस्थागत सुविधा प्रदान करना सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि योजनाओं की खराब स्थिति वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। स्वास्थ्य केंद्रों पर अभिलेखों का रख-रखाव सही ढंग से किया जाए। आंकड़ों को नियमित तौर पर रजिस्टर में अंकित किया जाए। बारिश के मौसम के मद्देनजर बाढ़ चौकियों पर दवा समेत अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डा. वाईके राय के साथ ही जिला अस्पताल के सीएमएस, प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।