चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को चंदौली को 800 करोड़ की सौगात दी। 144 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। जनसभा में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा। भरोसा दिलाया कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेडिकल कालेज की घोषणा कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री दोपहर 3ः37 बजे सैयदराजा के नेशनल इंटर कालेज के ग्राउंड में बने हेलीपैड पहुंचे। कार से नौबतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज पहुंचकर कालेज का नक्शा और माडल देखा। इसके बाद सैयदराजा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा यह अच्छे सांसद और विधायक चुनने का लाभ है। भ्रष्ट जनप्रतिनिधि अपना काम नहीं करते हैं। 2004 से 2017 तक ऐसे ही लोग सत्तासीन थे। मेडिकल कालेज से चिकित्सा सुविधा अत्याधुनिक होगी। इसका लाभ सिर्फ जिला नहीं बल्कि बिहार के लोगों को भी मिलेगा। बोले, यूपी-बिहार में कोई अंतर नहीं। एक जैसी बोलचाल, भाषा है। बिहार के भाइयों के संकट में मदद करना हमारा दायित्व है। मेडिकल कालेज जिले में नए डाक्टर भी पैदा करेगा। भारत का नया यूपी ऐसा होगा, जहां सभी के लिए सुविधाएं होंगी। किसी ने सोचा नहीं होगा कि चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर में मेडिकल कालेज बनेगा। विधानसभा चुनाव से पहले सभी 75 जिलों में मेडिकल कालेज की घोषणा हो जाएगी। उन्होंने जनता से पूछा कि राशन, बिजली मिल रही कि नहीं। जनता ने सकारात्मक जवाब दिया। भारी उद्योग मंत्री डाक्टर महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि सरकार विकास, सेवा भाव के साथ काम कर रही है। कानून तोड़ने वाले पहले राजनीति करते थे। योगी सरकार में जेल की हवा खा रहे हैं। मुख्तार, अतीक की हवेलियां तोड़ दी गईं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी तो चिकित्सा सुविधाएं रामभरोसे थी। चंदौली में मेडिकल कालेज 2022 में बनकर तैयार हो जाएगा। यदि कार्यदायी संस्था ने समय से काम पूरा नहीं किया तो जुर्माना भरना होगा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक सुशील सिंह, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डा. केएन पांडेय, अजीत पाठक आदि मौजूद रहे।