fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

चंदौली: सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली निकाल बच्चों ने जगाई शिक्षा की अलख

चंदौली। धानापुर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय कुसुम्ही में सोमवार को स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने शिक्षा की अलख जगाते हुए लोगों को सरकारी स्कूल के बच्चों का प्रवेश कराने को प्रेरित किया।

बीईओ विजय प्रकाश ने कहा कि एक अप्रैल से स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई है। शासन के निर्देशानुसार छह से 14 आयु वर्ग तक के बच्चों का नामांकन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए। नौनिहालों का स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन और समाज को शिक्षित करने के उद्देश्य से सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय परिवार द्वारा यह रैली निकाली गई है। बच्चों ने हाथों में तख्तियां ली थीं जिनपर शिक्षा का करें प्रसार, हर बालिका हो होनहार, शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन, आओ शिक्षा की अलख जगाएं, साक्षर भारत का अभियान चलाएं, जानो उसको चतुर सुजान जिसकी हो शिक्षित संतान आदि स्लोगन लिखे थे। रैली में शामिल बच्चों ने गांव में भ्रमण कर अभिभावकों को जागरूक किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन स्तर से नामांकन की प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रति दिन विद्यालय प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश है। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री इम्तियाज खान, ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश सिंह, विद्यालय प्रधानाध्यापिका नाजमा बेगम, संजय सुमन, नत्थू यादव, जय शंकर प्रसाद, अनुपम, नाजनीन फात्मा, सावित्री देवी, मीता कुमारी आदि उपस्थित रहीं।

Back to top button