चंदौली। बैंगलुरु से दानापुर जा रही छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 1791 सोमवार को बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बच गई। इंजन के एक्सल से धुआं निकलता देख सकलडीहा स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को धीना सकलडीहा के बीच ट्रैक पर रोकवा दिया। मुगलसराय से दूसरा इंजन आया और ट्रेन को धीना स्टेशन पर खड़ज्ञ कराया गया। ट्रेन काफी देर तक धीना रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान रेल यातायात बाधित रहा। लूप लाइन से अन्य ट्रेनों को धीमी गति से गुजारा गया। दानापुर मंडल से दूसरा इंजन आने के बाद से ट्रेन सुबह नौ बजे आगे को रवाना हुई। इस बीच यात्री परेशान रहे।
धीना रेलवे स्टेशन मास्टर जितेंद्र कुमार ने बताया की एक्सल में खराबी आने के चलते ट्रेन मेल लाइन पर खड़ी हो गई। इससे ट्रेन सेवा पूरी तरह बाधित हो गई। मुगलसराय से इंजन आया, जिससे ट्रेन को पीछे किया गया। फिर दानापुर से इंजन आने के बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई और रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।