चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नवहीं गांव में गुरुवार को अराजक तत्वों ने मंदिर से शिवलिंग उखाड़ कर फेंक दिया। ग्रामीणों को जानकारी हुई तो आक्रोशित हो उठे। तनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। कोतवाल ने वाराणसी से मूर्ति मंगाकर मंदिर में स्थापित कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।
नवहीं गांव में पहले भी मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर विवाद हुआ था। गुरुवार को गांव स्थित मंदिर में पूजा करने गए ग्रामीणों को शिवलिंग नहीं दिखा तो सन्न रह गए। बात पूरे गांव में जंगल में लगी आग की तरफ से फैल गई। नाराज गांव के लोग हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी लेने के साथ ही नई मूर्ति स्थापित कराने का आश्वासन दिया। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात भी कही। तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंदिर में मूर्ति स्थापित कराई जा रही है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।