
चंदौली। शराब माफियाओं पर चंदौली पुलिस की पैनी नजर है। एसपी अंकुर अग्रवाल की सख्ती का असर भी दिखने लगा है। पुलिस दो दिनों में डेढ़ करोड़ की शराब पकड़ चुकी है। बुधवार की रात सैयदराजा पुलिस, आबकारी विभाग व जीएसटी की टीम ने नौबतपुर के समीप हाईवे पर ट्रक से चार हजार लीटर शराब बरामद की। तस्कर हरियाणा से शराब की खेप लेकर बिहार बेचने जा रहे थे। शराब की अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस शराब तस्करी के रैकेट का पता लगाने में जुटी है। आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर लगाने की तैयारी है।
एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि तस्करों व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस, आबकारी व जीएसटी की टीम हाईवे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान नौबतपुर में हाईवे पर सेल टैक्स यार्ड के पास संदेह के आधार पर ट्रक को पकड़ा। इसकी तलाशी लेने पर 450 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये है। कहा कि तस्कर हरियाणा से शराब की खेप लेकर बिहार जा रहे थे। तस्करों के रैकेट के पता लगाया जा रहा है। उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने बुधवार को दिन में ट्रक में भरकर बिहार ले जाई जा रही शराब मुख्यालय पर पकड़ी थी। इसकी अनुमानित कीमत लगभग ६५ लाख बताई गई। वहीं रात में नौबतपुर में 80 लाख की शराब की बरामदगी को पुलिस की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। टीम में सैयदराजा कोतवाल शेषधर पांडेय, जीएसटी सचल दल के असिस्टेंड कमिश्नर अजय कुमार पांडेय, राज्य कर अधिकारी विवेकमणि त्रिपाठी समेत अन्य शामिल रहे।