fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः नियमों की अनदेखी पर 98 वाहनों का कटा चालान, अब नहीं रुकेगा अभियान, ढाबा व पंप संचालकों को नोटिस

चंदौली। सीएम योगी आदित्यनाथ के फरमान के बाद महकमा सड़क पर अतिक्रमण व यातायात नियमों का पालन कराने के लिए मुस्तैद हो गया है। यातायात विभाग की ओर से मंगलवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों की अनदेखी करने वाले 98 वाहनों का चालान कर दिया गया। आटो चालकों को नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया।

पुलिस व यातायात विभाग की टीम के अभियान के दौरान 42 वाहन बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़े पाए गए। इस पर सभी का चालान किया गया। वाहन चालकों को सही ढंग से वाहन पार्क करने की हिदायत दी गई। अभियान के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी पर कुल 98 वाहनों पर कार्रवाई हुई।

आटो व पेट्रोल पंप संचालकों को पकड़ाई नोटिस
पंट्रोल पंप व ढाबा संचालक अपने प्रतिष्ठान के सामने सड़क पर ट्रकों व वाहनों को खड़ा कराते हैं। इससे अधिकांश हादसे होते हैं। इस पर पुलिस ने पेट्रोल पंप व ढाबा संचालकों को नोटिस पकड़ाई। हिदायत दी गई कि भविष्य में प्रतिष्ठान के सामने वाहन खड़ा न कराएं। यदि चेकिंग में वाहन खड़े पाए गए तो संचालकों पर कार्रवाई तय है।

दुर्घटनाओं में कमी लाने को जागरुकता जरूरी
सीओ यातायात रघुराज ने कहा कि दुर्घटनाओं में कमी व यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए नियमों का पालन जरूरी है। इसलिए हेलमेट, सीट बेल्ट आदि का इस्तेमाल जरूर करें। कभी भी शराब पीकर वाहन न चलाएं। नियमों की अनदेखी से हादसे होते हैं।

Back to top button