चंदौली। यातायात नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस व यातायात विभाग प्रतिबद्ध हो गया है। चौथे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी व सड़क पर बेतरतीब खड़े पाए गए दो बसों समेत 18 वाहनों का चालान कर दिया गया। अभियान से वाहन चालकों में खलबली मची रही।
चौथा सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है। ऐसे में यातायात नियमों का पालन कराने व जागरुकता को लेकर विभाग अलर्ट हो गया है। यातायात प्रभारी श्यामजी यादव के नेतृत्व में विभाग ने अभियान चलाया। गोधना चौराहा व आसपास के इलाके में चेकिंग की गई। हाईवे पर खड़े ट्रकों व बसों को हिदायत देकर हटवाया गया। इस दौरान दो बसों समेत कुल 18 सवारी वाहनों का चालान किया गया। चालकों को दोबारा वाहन हाईवे पर न खड़ा करने की हिदायत दी गई। अभियान से चालकों में खलबली मची रही।