तरुण भार्गव
चंदौली। भाजपा की ओऱ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवारा मनाया जा रहा है। इसके तहत स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण समेत तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने भाजयुमो की ओर से शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर में वार्ड संख्या छह और नौ में पौधारोपण किया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। लोगों से पौधे लगाने व इनकी देखभाल करने की अपील की।
कैलाश आचार्य विधायक बनने से पहले चकिया नगर के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से इसी विद्यालय के आसपास पौधे लगाए गए। विधायक ने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण से बचाव के लिए पौधारोपण ही एकमात्र विकल्प है। इसलिए लोगों को पौधे लगाने और इनके संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, महामंत्री उमाशंकर सिंह, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, कैलाश जायसवाल, संदीप गुप्ता, राजकुमार जायसवाल, लकी जायसवाल, शिवरतन गुप्ता, नीरज गुप्ता, उमेश चौहान, दीपक चौहान आदि मौजूद रहे।