चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। 10 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। लापरवाही पर चकरघट्टा एसओ राजेश सरोज लाइनहाजिर कर दिए गए हैं।
चकरघट्टा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों नमकीन व्यवसायी को गोली मारकर एक लाख की लूट हुई थी। पुलिस ने घटना में शामिल एक बदमाश को पकड़ा, लेकिन वह पुसि को चकमा देकर थाने से फरार हो गया था। हालांकि बबुरी पुलिस ने महकमे की नाक बचाई और लेवा-इलिया रोड पर भुड़कुड़ा गांव के समीप मुठभेड़ के बाद बदमाश को पकड़ लिया। बहरहाल चकरघट्टा एसओ की लापरवाही पर कप्तान ने उन्हें लाइनहाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर औद्योगिक नगर चैकी प्रभारी दीनदयाल पांडेय को चकरघट्टा एसओ बनाया गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात हरिश्चंद्र राम को प्रभारी निरीक्षक कंदवा, डायल 112 के प्रभारी राजकुमार यादव को प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ बनाया गया है। वहीं कंदवा एसओ राजेश कुमार को पुलिस लाइन बुला लिया गया है। वहीं सर्विलांस प्रभारी अतुल नारायण सिंह को प्रभारी इंटीग्रेशन सेल, पुलिस लाइन में तैनात राजीव कुमार सिंह को प्रभारी स्वाट टीम, सर्विलांस सेल में तैनात अजीत कुमार सिंह को प्रभारी सर्विलांस सेल, नक्सल सेल प्रभारी रहमतुल्ला खां को प्रभारी मानीटरिंग सेल, पुलिस लाइन में तैनात वंदना सिंह को प्रभारी सीएडब्ल्यू और अखिलेश कुमार सिंह को डायल 112 का प्रभारी बनाया गया है।
1 minute read