चंदौली। थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनीं। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने एसडीएम अविनाश कुमार के साथ सदर कोतवाली व अलीनगर थाना में समस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं के शीघ्र निस्ताऱण का भरोसा दिलाया।
विधानसभा व एमएलसी चुनाव के बाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इससे समाधान दिवस में लोगों की भीड़ रही। कप्तान ने सदर कोतवाली व अलीनगर थाना में फरियादियों से उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने रजिस्टर व अभिलेखों का अवलोकन किया। वहीं थाना प्रभारियों से भी बात कर समस्याओं के निस्ताऱण का हाल जाना। कहा कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से त्वरित निस्तारण किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पीड़ितों को न्याय दिलाएं।
चकिया सीओ ने आठ मामलों का कराया निस्तारण
चकिया कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में सीओ ने लोगों की समस्या सुनी। आठ मामलों का मौके पर निस्तारण कराया। दरअसल कोरोना काल के बाद लंबित मामलों के निस्तारण के लिए शासन के निर्देश पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया है, जिसके बाद कोतवाली परिसर में सीओ चकिया की मौजूदगी आठ मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया है।