fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

चंदौलीः राज मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल में कैंसर की सर्जरी शुरू, मरीजों को मिल रहा लाभ

विज्ञापन….

चंदौली। जनपदवासियों के लिए अच्छी खबर है। मुगलसराय में संचालित राज मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल में कैंसर सर्जरी शुरू हो चुकी है। एमबीबीएस एमएस (जनरल लेप्रोस्कोपिक एवं इंडोस्कोपिक सर्जन) डा. रवि गुप्ता कैंसर से जुड़ी कई सर्जरी कर मरीजोें को नया जीवनदान दे चुके हैं।

केजीएमसी लखनऊ और सर गंगा राम हास्पिटल दिल्ली में अपनी सेवाएं दे चुके डा. रवि गुप्ता बताते हैं कि हाल ही में एक मरीज के जीभ के कैंसर का आपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। आपरेशन के बाद मरीज स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहा है। मरीज को कीमोथैरेपी और रेडियोथैरेपी दी जा रही है ताकि कैंसर वापस नहीं आने पाए। मरीज के बोलने और खाने की प्रणाली भी सामान्य है। इसी तरह 58 वर्ष की महिला जिनको ब्रेस्ट में लगातार बढ़ती गांठ से परेशानी थी जांच के बाद उनमें कैंसर की पुष्टि हुई। एक सफल आपरेशन द्वारा उसे पूरी तरह से हटाया गया। बायोप्सी रिपोर्ट के अनुसार कैंसर पूरी तरह से निकल गया है। महिला कैंसर मुक्त जिंदगी जी सकेंगी। ब्रेस्ट कैंसर का सही समय पर सही इलाज हो जाए तो यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है।

Back to top button