fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बोले अखिलेश यादव का दिमागी संतुलन ठीक नहीं, ओमप्रकाश राजभर के लिए बीजेपी में कोई जगह नहीं

मुरली श्याम

चंदौली। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बुधवार को चकिया में आयोजित स्वागत समारोह में शिरकत की। चकिया नगर स्थित द्विवेदी आईटीआई कालेज में जोरदार स्वागत किया गया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए अनिल राजभर ने कहा प्रदेश का विकास हो रहा है। यह बात विरोधियों को पच नहीं रही। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है वे उत्तर प्रदेश में केवल परिवारवाद की राजनीति करते हैं। अपने परिवार के लोगों को ही सभी पदों पर बैठा कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं। ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के नेताओं द्वारा लगातार दिए जा रहे इस्तीफा को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर के लिए भाजपा में कोई भी जगह नहीं है। कहा कांग्रेस ने 60 साल भारत के लोगों को केवल लूटने का काम किया। देश बर्बादी के कगार पर पहुंच गया था। कांग्रेस का आंदोलन कभी भी सफल नहीं हो सकता। 2024 में एक बार फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इस दौरान कॉलेज के एमडी सुरेंद्र द्विवेदी, रोशन द्विवेदी, सूरज द्विवेदी, विवेक द्विवेदी, डॉ नंदकिशोर पटेल, पूर्व प्रधान राजीव पाठक, राजकुमार जायसवाल, सुनील जायसवाल, प्रशांत मिश्रा, रोहित सोनकर आदि मौजूद रहे।

Back to top button