
चंदौली। वीडीए और पीडीडीयू नगर तहसील प्रशासन की टीम ने गुरुवार को अलीनगर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलवाया। वीडीए ने कई प्लाटिंग को ध्वस्त कराया जबकि तहसील प्रशासन की टीम ने तालाब पाटकर बनाए गए रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया। कार्रवाई से भू-माफियाओं में खलबली मच गई।
अलीनगर, गोधना, रेमा सहित कई स्थानों पर बगैर वीडीए से नक्शा पास कराए ही प्लाटिंग कराई जा रही है। गुरुवार को अलीनगर के विश्वनाथ कॉलोनी में वीडीए के अधिकारियों ने जेसीबी मशीन से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। इससे कोलनाइजरों में हड़कंप मच गया। इस मौके पर जोनल अधिकारी मुगलसराय सीबी दीक्षित, देवचंद्र राम, नंदलाल, आरके सिंह, सत्यदेव सिंह, एसआई ताराचंद पटेल सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं दूसरी तरफ भू-माफियाओं ने प्लाटिंग के लिए तालाब की जमीन को पाटकर रास्ता बना लिया था। शिकायत मिलने पर तहसीलदार पीडीडीयू आनंद कुमार टीम के साथ पहुंचे और रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया।