चंदौली। बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही पर सकलडीहा ब्लाक के सेवखर कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह व सहायक अध्यापिका साधना को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ जांच बैठा दी है। नियामताबाद बीईओ को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। कार्रवाई से लापरवाह शिक्षकों में खलबली मची है।
दोनों शिक्षकों पर कार्यों में रुचि न लेने, सहकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार न करने, अनुशासनहीनता व सेवा नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिली थी। इस पर बीएसए ने कार्रवाई की है। दोनों निलंबित शिक्षकों को धानापुर व चहनियां बीआरसी से संबद्ध कर दिया गया है। बीएसए ने दोनों के खिलाफ आई शिकायतों की विस्तृत जांच के लिए नियामताबाद बीईओ को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उनसे जांच कर रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने कहा कि शिक्षण कार्य में लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई तय है।