fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चकिया विधायक ने विजय जुलूस निकाल जनता का किया अभिवादन, बधाई देने वालों का लगा तांता

संवाददाताः कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। चकिया विधानसभा क्षेत्र से विधान सभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी प्रत्याशी कैलाश खरवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। क्षेत्रीय लोग घर पहुंचकर माल्यार्पण कर जीत की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं जीत हासिल करने के बाद खुद विधायक कैलाश खरवार विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से मिल रहे हैं। शुक्रवार की शाम विधानसभा क्षेत्र के सिकंदरपुर और सैदूपुर कस्बा में विजय जुलूस निकाला गया। लोगों ने कैलाश आचार्य को विधायक बनने पर बधाई दी और माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
विजय जुलूस के दौरान लोगों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाए। डीजे की धुन पर खूब थिरके। वहीं विधायक कैलाश आचार्य ने जीत हासिल करने के बाद क्षेत्र के बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर और नगर के मां काली मंदिर परिसर में पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।

Back to top button