
चंदौली। हाईवे पर रफ्तार ने दो की जान ले ली। अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा के पास बाइक सवार भाई-बहन ट्रक की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी संतोष सिंह मौके पर पहुंचे और शवों को जिला अस्पताल माॅर्चरी में भेजवाया। मृतकों की शिनाख्त मुगलसराय के कसाब महाल निवासी अब्दुल हमीद के 30 वर्षीय पुत्र आफताब और 40 वर्षीय पुत्री शमा बानो के रूप में हुई है।
मुगलसराय के कसाब महाल निवासी आफताब अपनी बहन शमा बानो को लेकर घर से चंदौली की ओर जा रहे थे। पंचफेड़वा के पास हाईवे पर अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और पीछे से आ रहा ट्रक दोनों को कुचलता हुआ निकल गया। मौके पर ही आफताब और शमा बानो की मौत हो गई। जबकि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मय वाहन भाग निकला। आस-पास के लोग जुट गए। तत्काल पुलिस को सूचित किया। अलीनगर थाना प्रभारी संतोष सिंह पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।