fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः होली के रंग में पड़ा भंग, मारपीट में कई घायल, गांवों में चटकीं लाठियां

चंदौली। कुल मिलाकर होली का पर्व शांति पूर्वक संपन्न हुआ। लेकिन कई गांवों में मारपीट की घटनाएं भी सामने आईं। मुगलसराय कोतवाली के कटेसर, कुंडा खुर्द व महमूदपुर गांव में जमकर मारपीट हुई। जबकि सकलडीहा क्षेत्र के कटेहरा में दो पक्ष आपस में ही भिड़ गए। इसमें दोनों पक्षों से दर्जनों लोग घायल हो गए। पुलिस इन मामलों में कार्रवाई कर रही है।

कटेसर गांव में नशे में दो पक्षों के लोगों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमे लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं कुंडा खुर्द व महमूदपुर में रंग लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मारपीट में कई लोगों को चोटें आईं। ग्रामीणों ने पुलिस को फोनकर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को कोतवाली ले आई। घायलों का मेडिकल मुआयना कराने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। अलीनगर थाना क्षेत्र के कटेहरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट हो गया। इसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
जबकि सकलडीहा क्षेत्र के कटेहरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर सुरेंद्र राम 32 वर्ष की दूसरे पक्ष के प्रदीप पांडेय 33 वर्ष, गोलू पांडेय 25 वर्ष, लल्ला पांडेय 24 के साथ झगड़ा हो गया। इसमें दोनों पक्षों से चारांे लोग घायल हो गए। इसमें पुलिस एक पक्ष से तीन व दूसरे पक्ष से लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं कुछमन गांव में डीजे पर बज रहे गाने पर डांस को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इसमें बीच बचाव कर रहे ग्राम प्रधान पति शशि कपूर 30 वर्ष को गांव के ही दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। आलमपुर में आबादी की जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इसमें भी मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में जुट गई।

Back to top button