fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली : वीर बाल दिवस पर सम्मानित होंगे बहादुर बच्चे, 31 तक होगा आनलाइन आवेदन

चंदौली। विभिन्न क्षेत्रों में बहादुरी का परिचय देने वाले बच्चों को 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए एक अक्टूबर से आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है, जो 31 अक्टूबर तक चलेगी। जिलाधिकारी स्तर व शिक्षा विभाग की ओर से आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही बच्चों को सम्मान मिलेगा।

 

बहादुरीपूर्ण काम करते हुए बेहतरीन उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों के साथ ही ऐसे छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने खेल, शिक्षा, नए अनुसंधान, कला व साहित्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया हो। महिला व बाल विकास मंत्रालय के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा। मंत्रालय की ओर से सभी आवेदन संबंधित जिलों के जिलाधिकारी को भेजे जाएंगे। जिलाधिकारी अपने स्तर से आवेदनों में दी गई जानकारी का सत्यापन कराएं। वहीं 15 दिनों के अंदर सत्यापन कर रिपोर्ट मंत्रालय को भेजेंगे। इसके आधार पर ही अवार्ड के लिए बच्चों का चयन किया जाएगा।

 

प्रचार-प्रसार पर जोर

मंत्रालय की ज्वाइंट सेक्रेटरी इंद्रा मालो ने सभी जिलों को पत्र भेजकर योजना के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचे और गांव-गिरांव के बच्चे भी इसके लिए आवेदन कर सकें।

Back to top button