
तरुण भार्गव
चंदौली। शिकारगंज स्थित संकुल कार्यालय में गुरुवार को शिक्षक संघ की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष अजय गुप्ता का स्वागत किया गया। साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की गई। ब्लाक अध्यक्ष ने शिक्षकों के हक की लड़ाई जारी रखने का भरोसा दिलाया।
ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों के हक की लड़ाई जारी रहेगी। किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। शिक्षक हित में मेरा हर कदम समर्पित रहेगा। कार्यशाला में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान संकुल प्रभारी श्यामबिहारी सिंह, रविंद्र मौर्य, जयंत सिंह, विनय गुप्ता, कृष्णकांत उपाध्याय, आशीष, संदीप मौर्य, ख्यालचंद्र, रमिंद्र, ब्रह्मदत्त, राजेश दुबे, अमन सिंह आदि उपस्थित रहे।