fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौलीः सरकारी स्कूल पर टांग दिया बीजेपी का झंडा, आचार संहिता तार-तार, तमतमा गए बीएसपी प्रत्याशी

चंदौली। आयोग और प्रशासन की सख्ती के बाद भी जिले में आचार संहिता तार-तार हो रही है। सैयदराजा विधान सभा क्षेत्र के ओनावल गांव स्थित प्राथमिक को चुनाव प्रचार सामग्री से पाट दिया गया। विद्यालय भवन और आस-पास बीजेपी का झंडा लगाए जाने की जानकारी होते ही बीएसपी प्रत्याशी अमित यादव लाला समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासनिक और आयोग की ओर से नियुक्त अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की। कहा कि सरकारी भवन पर पार्टी का झंडा लगाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए।
सैयदराजा विधान सभा सीट जिले की सबसे हाट सीट मानी जाती है। यहां धनबल और बाहुबल की लड़ाई में आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को सामने आया। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ओनावल के सरकारी भवन पर बीजेपी का झंडा लहराने लगा तो सपा और बसपा समर्थक नाराज हो उठे। जानकारी होते ही बसपा उम्मीदवार अमित यादव समर्थकों के साथ पहुंचे। बीजेपी प्रत्याशी पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की।

आरोप जबर्दस्ती घरों पर झंडा लगवा रहे बीजेपी नेता
बीएसपी प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता लोगों के घरों पर जबर्दस्ती झंडा लगवा रहे हैं। लोगों ने जब मना किया तो सरकारी भवनों पर झंडा लगाकर आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। प्रशासनिक और आयोग की ओर से नियुक्त अधिकारियों को इस बेहद ही गंभीर मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।

Back to top button