चंदौली। धानापुर ब्लाक के आलम खातोपुर गांव में स्वच्छ भारत मिशन को कायदे से पलीता लगाया जा रहा है। वर्ष 2020 में आधा-अधूरा बनकर तैयार सामुदायिक शौचालय अभी उपयोग लायक नहीं है। ग्रामीण खुले में शौच को विवश है। हैरत की बात यह कि शौचालय भवन पर बीजेपी विधायक सुशील सिंह के नाम का शिलापट्ट भी लगा दिया गया है। जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी शौचालय के नाम पर मिला पैसा गबन कर गए हैं। कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिले के अधिकारियों से लेकर सीएम पोर्टल पर भी की लेकिन जांच के नाम पर मामले को टरका दिया गया।
सकलडीहा तहसील अंतर्गत धानापुर ब्लाक के आलमखातोपुर में वित्तीय वर्ष 2020-21 में बना सामुदायिक शौचालय बदहाल अवस्था में है। इसमें न तो पानी की आपूर्ति शुरू की गई है ना ही शौचालय की टंकी दुरुस्त है। शौचालय पूरी तरह से झाड़-झंखाड़ से पट चुका है। प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव बीजेपी विधायक के नाम का पत्थर लगाकर शासन की भी किरकिरी करा रहे हैं। ग्रामीणों ने इस अंधेरगर्दी के खिलाफ आवाज भी उठाई और अधिकारियों तथा सीएम पोर्टल पर शिकायत की। लेकिन उनकी फरियाद अभी तक अधूरी है। शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। देखना यह है कि सक्षम अधिकारी इस समस्या को कितनी संजीदगी से लेते हैं।