चंदौली। धान खरीद प्रक्रिया में खामी से परेशान किसानों को मुगलसराय विधायक साधना सिंह का साथ मिला है। दुर्व्यवस्था से परेशान और नाराज किसानों ने विधायक को अपनी समस्या से अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ मिलीं और अधिकारियों के साथ बैठक कर धान खरीद में आ रही समस्या को निस्तारित करने का निर्देश दिया। यही नहीं विधायक साधना सिंह ने अपर मुख्य सचिव सहकारिता से मोबाइल पर भी बात कर जनपद की समस्याओं से अवगत कराते हुए यह मांग की कि ऑनलाइन खरीद की जगह ऑफलाइन खरीद की जाए। साथ ही प्रति किसान तौल सीमा 60 से बढ़ाकर 300 क्विंटल की जाए, क्रय केंद्रों को पूरी क्षमता से चलाया जाए और आवश्यकतानुसार दोहरे तौल मापक का इस्तेमाल किया जाए। विधायक ने क्रय अवधि एक माह और बढ़ाने की मांग की। अपर मुख्य सचिव सहकारिता ने मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी, खाद्य एवं विपणन अधिकारी, एआर कोआपरेटिव आदि अधिकारी व किसान मौजूद रहे।
1 minute read