fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले बीजेपी नेता, बताई चंदौली के किसानों की ज्वलंत समस्या

चंदौली। बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। किसान हित में लागू सरकारी की नीतियों के लिए सीएम का आभार जताया तो कुछ ज्वलंत समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। सीएम ने तत्काल संबंधित विभाग को निर्देशित कर समस्याओं के निराकरण की बात कही।
बीजेपी नेता राणा प्रताप सिंह ने सीएम को बताया कि जिले में कई ऐसे किसान हैं जिनकी जमीन दो तहसीलों के अतर्गत आती है। लेकिन फसल बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन केवल एक ही गांव का हो पा रहा है। किसान अपनी समूची भूमि का रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे, जिससे उन्हें उपज बेचने में कठिनाई हो रही है। कहा जनपद में सिंचाई के बेहतर संसाधन उपलब्ध हैं। नए-नए सिंचाई के उपकरण भी लगे हैं लेकिन नहरों का पक्कीकरण नहीं होने से सिंचाई का पानी खेतों तक पहुंचने में कठिनाई होती है। कहा कि दोनों ही समस्याएं सीधे तौर पर किसानों से जुड़ी हैं। राणा प्रताप सिंह ने बताया कि सीएम ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव खाद्य रसद को तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

Back to top button