fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः रक्षामंत्री से मिले बीजेपी नेता डा. केएन पांडेय, पत्रक सौंपकर कर डाली यह मांग

चंदौली। बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक और वरिष्ठ नेता डा. केएन पांडेय शनिवार को दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले। पत्रक सौंपते हुए भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए जिले में अंशदायी स्वास्थ्य योजना के लिए ईसीएचएस की व्यवस्था शुरू कराने की मांग की। कहा बीजेपी ने सैनिकों और पूर्व सैनिकों के लिए जो भी किया है वह अभूतपूर्व है। ईसीएचएस से पूर्व सैनिकों को सहूलियत होगी। रक्षामंत्री ने मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वान दिया।
बीजेपी नेता डा. केएन पांडेय सामाजिक कार्यों को लेकर लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने शिक्षक नेता श्रीराम द्विवेदी के साथ नई दिल्ली स्थित आवास पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और जिले के विकास पर चर्चा की। पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए ईसीएचएस की व्यवस्था सुलभ कराने की मांग की। बताया कि जिले में कुल 10280 पूर्व सैनिक पंजीकृत हैं। पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को इलाज के लिए वाराणसी जाना पड़ता है। जबकि शासन स्तर पर पूर्व सैनिकों के इलाज के लिए हर जनपद में ईसीएचएस स्थापित करने की योजना है। लेकिन जनपद सृजन के करीब तीस वर्ष बाद भी ईसीएचएस स्थापित नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना है। यह योजना भूतपूर्व सैनिक तथा पेंशनर के स्वास्थ्य से संबंधित है। डा. केनएन पांडेय ने बताया कि रक्षामंत्री से मांग पत्र सम्बन्धित वार्ता सकारात्मक रही। उन्होंने जल्द ही उक्त मांग को पूरा करने की दिशा में पहल का आश्वासन दिया है। डा. केएन पांडेय और सेवानिवृत्त कैप्टन विनोद उपाध्याय ने पिछले वर्ष केंद्रीय मंत्री और चंदौली सांसद डा. महेंद्र नाथ पांडेय को ईसीएचएस के बाबत पत्रक सौंपा था। केंद्रीय मंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए पत्राचार किया है।

Back to top button