fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली : दिवाली के दिन सड़क हादसे में रिटायर्ड रेलकर्मी की मौत, पुत्र घायल, परिवार में मातम

चंदौली : अलीनगर थाना के आलू मिल के पास चकिया-पीडीडीयू नगर रोड पर सोमवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार पिता की मौत हो गई। जबकि पुत्र घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने कार सवार को पकड़़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दिवाली के दिन हुई घटना से परिवार में मातम छा गया।

 

अलीनगर आलूमिल वार्ड नंबर तीन नई बस्ती निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी गोपाल यादव (65) अपने पुत्र बैंककर्मी संजय यादव (35) के साथ बाइक से पीडीडीयू नगर जा रहे थे। जैसे ही दोनों आलूमिल के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे गोपाल यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे उनके पुत्र संजय गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल को नजदीकी निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं कार चालक को पकड़ लिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस कार चालक को मयवाहन थाने ले आई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Back to top button