
चंदौली। मौसम बदलने के साथ ही वायरल, डेंगू (Dengue), चिकनगुनिया व मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में मच्छरदानीयुक्त 52 बेड सुरक्षित किए गए हैं। यहां डेंगू के मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार किया जाएगा। मरीजों की जांच की भी व्यवस्था की गई है। वहीं ब्लड बैंक को भी रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। ताकि किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।
जिला मलेरिया अधिकारी पीके शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में जिले के सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर मच्छर जनित बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इसके तहत जिले में डेंगू मरीजों के लिए 52 बेड सुरक्षित किए गए हैं। सहायक मलेरिया अधिकारी (एडीएमओ) राजीव सिंह ने बताया कि जिले में डेंगू की रोक थाम के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी एवं दो चिकित्सालय में मच्छरदानी युक्त कुल 52 डेंगू बेड सुरक्षित किए गए हैं। साथ ही एमसीएच विंग सदर में 25 बेड डेंगू के भी सुरक्षित हैं। जिले में जनवरी से अब तक किट्स से 154 जांच की गयी। इसमें एलाइजा जांच में 48 मरीज पॉज़िटिव पाए गए। मलेरिया सम्भावित 96786 मरीजो की जांच की गई, जिसमें 9 लोग पॉज़िटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि डेंगू सम्भावित मरीजों की प्रतिदिन जांच की जा रही है। जांच का नमूना वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय भेजा जा रहा है।