fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः बेफिक्र हो जाएं बड़े किसान, क्रय केंद्रों पर अब बेच सकेंगे इतने क्विंटल धान, 24 घंटे में भुगतान, खुले 112 केंद्र

चंदौली। जिले के बड़े किसानों के लिए खुशखबरी। सरकार ने क्रय केंद्रों पर प्रति हेक्टेयर 75 क्विंटल तक धान की फसल बेचने की छूट दी है। पहले यह सीमा 50 क्विंटल तक थी। चंदौली में इस सीजन 2.35 लाख टन खरीद का लक्ष्य रखा गया है। विभिन्न एजेंसियों के 112 क्रय केंद्र खोले गए हैं।
धान खरीद के लिए पहले 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की सीमा तय थी। इससे बड़े किसानों की परेशानी बढ़ गई थी। सरकारी क्रय केंद्रों पर बेचने के बाद अवशेष अनाज बिचौलियों को बेचना पड़ता था। ऐसे में किसान प्रति हेक्टेयर धान बेचने की सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। बहरहाल सरकार ने किसानों की समस्या को देखते हुए खरीद की सीमा बढ़ा दी है। सरकार ने सामान्य धान के लिए 1940 रुपये प्रति क्विंटल व महीन धान का 1960 रुपये समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। वहीं किसानों को 24 घंटे के अंदर भुगतान का निर्देश दिया है। इस बाबत जिला खाद्य व विपणन अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में धान खरीद की सीमा बढ़ाकर प्रति हेक्टेयर 75 क्विंटल कर दिया गया है। किसान अपना पंजीकरण कराने के बाद नंबर लगाकर अपनी उपज बेच सकते हैं।

चंदौली में खुले इन एजेंसियों के क्रय केंद्र
जिले में कुल 112 क्रय केंद्र खुल गए हैं। इसमें विपणन शाखा के 34 , पीसीएफ के 19, पीसीयू के 37, नैफेड व यूपीएसएस के नौ-नौ, एफसीआइ के दो क्रय केंद्र खुले हैं। सद ब्लाक में 15, बरहनी में 22, नियमताबाद में छह, सकलडीहा 14, चहनियां 11, धानापुर 10, चकिया 17, शहाबगंज 11 व नौगढ़ में छह क्रय केंद्र खुले हैं। जिले में अब तक 18,776 किसानों ने धान बेचने के लिए आवेदन किया है। इसके सापेक्ष 10,885 किसानों के आवेदन का सत्यापन हो चुका है।

Back to top button