चंदौली। बसपा की माया भी समझ से परे है। प्रभारी बनाकर विधान सभाओं में भेजे गए संभावित प्रत्याशी प्रचार में तो जुटे हैं लेकिन टिकट को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। पार्टी की ओर से अभी तक टिकट की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। यही कारण है कि बसपा की ओर से किसी भी प्रत्याशी ने अब तक नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।
बसपा ने चंदौली की सभी चार विधान सभाओं में प्रभारियों की घोषणा तो काफी पहले ही कर दी लेकिन प्रत्याशी के रूप में किसी को हरी झंडी नहीं दी है। चुनावी तैयारियों में जुटे प्रभारी टिकट की घोषणा नहीं होने से उहापोह की स्थिति में हैं। टिकट घोषित हो और किसी अन्य प्रत्याशी का नाम आ जाए इसे लेकर भी डर बना हुआ है। बसपा ने सैयदराजा से अमित यादव लाला, चकिया से विकास आजाद, सकलडीहा से जयश्याम त्रिपाठी और मुगलसराय से इरशाद अहमद बबलू को प्रभारी बनाया है। चारों प्रभारी क्षेत्र में सक्रिय होकर प्रचार कर रहे और अपने लिए वोट भी मांग रहे। लेकिन बसपा की ओर से किसी को भी प्रत्याशी नहीं बनाया गया है। मतलब साफ है पार्टी ने अभी भी टिकट में बदलाव की गुंजाइश छोड़ रखी है। ऐसी स्थिति में प्रभारी और उनके समर्थक बेचैन हैं। जबकि सातवें चरण का नामांकन भी शुरू हो चुका है। सपा के दो प्रत्याशी सकलडीहा से विधायक प्रभुनारायण यादव और चकिया से जितेंद्र कुमार नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। देखना यह है कि बसपा कब तक तस्वीर साफ करती है।
1 minute read