fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः मिलावटखोर हो जाएं सावधान, दुकानों पर धमक रहे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

चंदौली। मिलावटखोर यदि दिवाली पर्व को भुनाने के चक्कर में हैं तो सावधान हो जाएं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा खाद्य विभाग के साथ खुद दुकानों पर धमक रहे हैं। गुरुवार को एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चकिया कस्बा के कई दुकानों पर छापेमारी कर खाद्य सामग्रियों की जांच की और नमूने एकत्रित किए।

दिवाली नजदीक आते ही मिलावटखोरों की सक्रियता की भनक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को भी लग चुकी है। गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ चकिया नगर में संचालित कई दुकानों पर धमके और सामग्रियों की जांच की। कुछ दुकानों पर खामियां भी मिलीं। एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई के संकेत भी दिए। अभियान से दुकानदारों में खलबली मच गई।

Back to top button