fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौलीः इस चुनाव में बस बाबा की चलेगी, दरबार में हाजिरी लगा रहे सभी दलों के प्रत्याशी

चंदौली। बाबा यानी अघोराचार्य कीनाराम। रामगढ़ स्थित वह स्थान जहां से हजारों लाखों लोगों की अटूट आस्था जुड़ी है। चुनाव में टिकट मिलने के बाद सभी दलों के प्रत्याशी यहां मत्था जरूर टेक रहे हैं। मंगलवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और सकलडीहा से बीजेपी प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी बाबा के समक्ष दंडवत हुए। इसके पहले सपा उम्मीदवार और क्षेत्रीय विधायक प्रभुनारायण यादव भी दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं।


रामगढ़ का बाबा कीनाराम मठ वह स्थान है जिसकी कीर्ति देश और दुनियां के कोने’कोने तक फैली है। बारहों महीने गुलजार रहने वाले वाले बाबा के दरबार में प्रत्याशियों की आमदरफ्त तेज हो गई है। यूं समझिए कि चुनावी नैया पार लगानी है तो बाबा का आशीर्वाद बेहद जरूरी है। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी टिकट मिलते ही भागे-भागे बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं। जैसे ही टिकट की घोषणा हुई क्षेत्रीय विधायक प्रभुनारायण यादव ने रामगढ़ पहुंचकर मत्था टेका तो मंगलवार को सकलडीहा से बीजेपी उम्मीदवार सूर्यमुनी तिवारी और सैयदराजा प्रत्याशी सुशील सिंह ने दर्शन-पूजन कर जीत का आशीर्वाद मांगा।

Back to top button