fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः चोरों का दुस्साहस, एसडीएम कार्यालय परिसर में लगाई सेंध, पुलिस को चुनौती

चंदौली। चोरों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि एसडीएम कार्यालय परिसर में भी सेंध लगाने से नहीं चूक रहे। चकिया कस्बा स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित भूलेख कंप्यूटर केंद्र से बीती रात चोरों ने दो बैट्री पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने नए कोतवाली प्रभारी को चुनौती दे दी है।


सोमवार की सुबह ऑफिस पहुंचे ऑपरेटर शशि कुमार चंद्र आजाद ने कार्यालय के दक्षिणी हिस्से में लोहे की जाली टूटी देखा तो अवाक रह गए। घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों को देने के साथ ही कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच और चोरों को पकड़ने में जुट गई है। चकिया उप जिलाधिकारी परिसर में होमगार्डों की ड्यूटी लगाई जाती थी। लेकिन करीब एक वर्ष से कचहरी परिसर के आस-पास नाइट ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है। ऐसे में चोरों को भी मौका मिल रहा है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से नगरवासियों में भय का माहौल है।

Back to top button