fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः सिंचाई विभाग की बंधियों की नीलामी टली, नई तिथि घोषित, सात जून के बाद नहीं होगा नया रजिस्ट्रेशन

संवाददाताः तरुण भार्गव

चंदौली। सिंचाई विभाग की विभिन्न बंधियों व जल खातों की नीलामी प्रक्रिया को 14 जून तक आगे बढ़ा दिया गया है। सात जून तक अपना पंजीकरण कराने वाले ही आगे होने वाली नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। कोई नया रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।


जिले के अंतर्गत सिंचाई विभाग की निगरानी में चंद्रप्रभा प्रखंड की कई बंधियों की नीलामी प्रक्रिया सात जून को पूरी होनी थी। इसके लिए काफी संख्या में बोली लगाने वाले पहुंच गए। वहीं अन्य तरह की असुविधाएं भी थीं। इसको देखते हुए नीलामी प्रक्रिया की तिथि को बढ़ाकर समिति ने 14 जून कर दिया। इसके लिए रजिस्ट्रेश कराने की अंतिम तिथि सात जून निर्धारित की गई है। इसके बाद कोई नया रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। बाद में रजिस्ट्रेशन कराने वाले नीलामी में शामिल नहीं हो पाएंगे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने बोली लगाने वालों को आश्वासन दिया कि सात जून तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोग ही आगामी 14 जून को होने वाली नीलामी प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। इसके बाद कोई नया रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं होगा।

Back to top button