fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः मेडिकल स्टोर संचालक से लूट का प्रयास, पुलिस ने किया बदमाशों का पीछा

चंदौली। बदमाशों की सक्रियता पुलिस की मुस्तैदी पर भारी पड़ रही है। खासकर धानापुर क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं हाल के दिनों में बढ़ी हैं। थाना क्षेत्र के रमरेपुर नहर पुलिया से पास बुधवार की देर रात तकरीबन 11 बजे बदमाशों ने धानापुर कस्बा निवासी मेडिकल स्टोर संचालक प्रदीप प्रजापति से लूट की असफल कोशिश की। संचालक के हिम्मत दिखाई और बाइक नहीं रोकी। जबकि बदमाशों ने बाइक रोकवाने के लिए प्रदीप पर डंडे से प्रहार भी किया। भुक्तभोगी ने थोड़ी दूर आगे जाकर 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। जानकारी होते ही धानापुर और डेढ़ावल चाौकी पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों का पीछा भी किया। लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले।

धानापुर निवासी प्रदीप प्रजापति का कस्बा में हनु मेडिकल स्टोर है। वह धरहरा गांव से निमंत्रण कर देर रात बाइक से वापस लौट रहे थे। उनके पास दुकान के बिक्री के पैसे भी थे। रमरेपुर नहर के पास घात लगाकर पहले से बैठे एक बदमाश ने गाड़ी रोकवाने के लिए अचानक डंडे से हमला कर दिया। लेकिन उन्होंने बाइक नहीं रोकी। कुछ ही दूरी पर दूसरा बदमाश भी डंडा लेकर सामने आ गया और दौड़ाकर कई डंडा रसीद कर दिया। लेकिन बदमाश अपने प्रयास में सफल नहीं हुए। मेडिकल स्टोर संचालक ने दूर जाकर आवाजापुर गांव से 112 नंबर पर फोन पर पुलिस को सूचना दी। डेढ़ावल चाौकी व धानापुर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों का पीछा भी किया। लेकिन बदमाशा अंधेरे का फायदा उठाते हुए वह भाग निकले। पुलिस के अनुसार बदमाशों में से एक सफेद तो दूसरा नीले रंग की कमीज पहने था। क्षेत्र में लगातार हो रही लूट और छिनैेती की घटनाओं से लोगों में दहशत व्यापत है। कुछ दिन पहले ही धानापुर ब्लाक मुख्यालय के पास बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से से 3 लाख 80 हजार रुपये लूट लिए थे।

Leave a Reply

Back to top button